Saturday, February 4, 2012


प्रियंका, राहुल और आडवाणी आज करेंगे प्रचार
लखनऊ: उत्तर प्रदेश चुनाव प्रचार में आज दिग्गजों का दिन है. राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और संजय दत्त आज कांग्रेस के लिए चुनावी सभाएं करेंगे, तो बीजेपी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी बीजेपी प्रत्याशियों के लिए वोट मांगते नजर आएंगे. भाई के मिशन को सफल बनाने के लिए प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार में कूद पड़ी हैं. कांग्रेस प्रत्याशियों को जिताने के लिए प्रियंका गांधी और राहुल गांधी उत्तर प्रदेश के तूफानी दौरे पर हैं. दोनों आज भी यूपी के कई इलाकों में चुनावी रैलियां और सभाएं करने वाले हैं. अपने यूपी दौरे के दूसरे दिन प्रियंका गांधी अमेठी के जगदीशपुर में कई छोटी-छोटी चुनावी सभाएं करेंगी. प्रियंका गांधी आज जगदीशपुर के भवानीगढ़, तिरहट, उस्कामऊ, हलियापुर, थोउरी, रानीगंज, भिटवा चौराहा, सत्थिन, किसनी, पाली दखिनगांव कायर, शुकुल बाजार, पुरे मूर्ति, महोना, कठोरा जगदीशपुर, नौदंद, बाबूपुर सरिया, मदारीशाह और कल्यानपुर इलाकों में छोटी छोटी सभाएं कर कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए वोट जुटाएंगी. जबकि उनके भाई राहुल गांधी आज पूर्वी उत्तर प्रदेश में होंगे, जहां वो सुबह 11.30 बजे वाराणसी के पिंडरा में, दोपहर 1:15 एक बजे संत कबीरनगर के मेहदावल, करीब 2:30 बजे सिद्धार्थनगर के इटवा और दोपहर 3:15 बजे सिद्धार्थनगर के ही शोहरतगंज में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे.समाजवादी पार्टी और लोकमंच से नाता टूटने के बाद अभिनेता संजय दत्त आज कांग्रेस के लिए वोट मांगते नजर आएंगे. वे यूपी के इलाहाबाद से कांग्रेस के लिए चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे संजय दत्त इलाहाबाद में आज लालगोपालगंज, भारतगंज और मीरपुर में जनसभाएं करेंगे. इनके अलावा बीजेपी के दिग्गज नेता लालकृष्ण आडवाणी भी आज बीजेपी प्रत्याशियों के दो बड़ी रैलियां करने वाले हैं. आडवाणी की पहली रैली आज दोपहर 1:00 बजे उत्तर प्रदेश के देवरिया में और दूसरी तीन बजे अयोध्या में होगी. उत्तर प्रदेश में पहले चरण का मतदान आठ फरवरी को होना है, लिहाजा चुनाव प्रचार बेहद तेज़ हो चुका है. सभी बड़ी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत चुनाव जीतने के लिए झोंक दी है.

No comments:

Post a Comment