Saturday, February 11, 2012


 दूसरे चरण में मतदान धीमा : मौसम साफ
दूसरे चरण में बस्ती, गोरखपुर, आजमगढ़ व वाराणसी मंडल के नौ जिलों की 59 विधानसभा सीटों के चुनाव के लिए शनिवार को सवेरे सात बजे मतदान शुरू हो गया। मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। मतदान के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। सुबह 9 बजे तक 7.39 फीसदी मतदान होने की खबर है। निष्पक्ष, स्वतंत्र और शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए आयोग के 59 सामान्य, 15 व्यय तथा छह पुलिस प्रेक्षकों के साथ-साथ 2945 माइक्रो प्रेक्षक 1374 सेक्टर तथा 136 जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। 799 वीडियो तथा 1723 डिजिटल कैमरे मतदान पर नजर रखेंगे। सभी चुनाव क्षेत्रों और आसपास के क्षेत्रों में मतदान की समाप्ति तक शराब व अन्य नशीले पदार्थों की बिक्री पर पाबंदी रहेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। रिजर्व कर्मचारी सहित लगभग 94 हजार कर्मचारी चुनाव ड्यूटी में लगाए गए हैं। सभी क्षेत्रों में मजिस्ट्रेटों के साथ ही पर्याप्त संख्या में पुलिस व केंद्रीय बलों की तैनाती भी की गई है। 2362 मतदान केंद्र संवेदनशील, 2971 अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। विधानसभा चुनाव के दूसरे दौर में 1098 उम्मीदवारों की किस्मत शनिवार को ईवीएम में कैद हो जाएगी। पूर्वांचल की भोजपुरिया बेल्ट के सियासी संग्राम में पहले चरण की तरह दूसरे चरण में मुख्य मुकाबला बसपा और सपा के बीच ही नजर आ रहा है लेकिन 15-20 सीटों पर कांग्रेस और लगभग 15 सीटों पर भाजपा भी मुख्य संघर्ष में आती दिखाई दे रही है। कुछ सीटों पर पीस पार्टी, उलेमा काउंसिल व कौमी एकता दल भी अपनी ताकत दिखाने में पीछे नहीं हैं। पूर्वांचल राज्य, अन्ना या बाबा रामदेव का फैक्टर बेअसर दिखाई दे रहा है। वोटरों का रुख अभी साफ नहीं है। वोटरों की खामोशी ने सभी दलों की धुकधुकी बढ़ा रखी है।  संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया व गाजीपुर प्रत्यासियों में स्वामी प्रसाद मौर्य (पडरौना), सुखदेव राजभर (दीदारगंज), फागू चौहान (घोसी), अंबिका चौधरी (फेफना), सूर्य प्रताप शाही (पथरदेवा), मो. अयूब (खलीलाबाद), रमापति राम त्रिपाठी (सिसवा), मुख्तार अंसारी (घोसी व मऊ) और बच्चा पाठक (बांसडीह) आदि मुख्य है।

No comments:

Post a Comment