Monday, April 9, 2012


'काटजू ने भारतीयो को बताया मूर्ख'
नई दिल्ली. बेबाक और विवादास्‍पद टिप्पणी के लिए मशहूर भारतीय प्रेस परिषद के अध्यक्ष मार्कण्डेय काटजू ने दोहराया है कि करीब 90 फीसदी भारतीय मूर्ख हैं। सोमवार को एक अखबार में छपे लेख में काटजू ने लिखा है कि यह भले ही कड़वा हो, लेकिन सच है कि भारत में रहने वाले 90 फीसदी लोग मूर्ख हैं। काटजू ने लिखा है कि शास्त्रों में कहा गया है कि अप्रिय सच नहीं बोलना चाहिए। लेकिन वह इसे सुधारना चाहते हैं। आज देश की जैसी स्थिति हो चुकी है ऐसे में इस तरह के अप्रिय सच बोलने की जरूरत है। और वो सच ये है कि भारत में 90 फीसदी लोग मूर्ख हैं।अपनी बात पर बल देने के लिए काटजू ने लिखा है कि देश में रहने वाले 90 फीसदी लोगों के दिमाग और मन में जातिवाद, सांप्रदायिकता, अंधविश्वास आदि भरा पड़ा है। चुनावों के समय यही 90 फीसदी लोग जाति और धर्म के नाम पर वोट देते हैं। उम्मीदवारों के व्यक्तिगत हुनर को नजरअंदाज कर दिया जाता है। आखिर किस आधार पर फूलन देवी जैसे डकैत को चुन कर संसद में भेजा जाता है। वह लिखते हैं कि 90 फीसदी भारतीय ज्योतिष में विश्वास करते हैं। जो शुद्ध अंधविश्वास है। इसके अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अधिकतर टेलीविजन चैनलों पर ज्योतिष पर कार्यक्रम दिखाया जाता है। उनकी टीआरपी रेटिंग भी अधिक होती है।भारतीय मीडिया पर प्रहार करते हुए काटजू लिखते हैं कि क्रिकेट और बॉलीवुड से मीडिया को सबसे अधिक प्यार है। राहुल द्रविड़ के संन्यास को राष्ट्रीय आपदा और सचिन के महाशतक को राष्ट्रीय उपलब्धि के तौर पर पेश किया जाता है।काटजू ने देवानंद की मौत के कवरेज की लेकर भी मीडिया की आलोचना की थी। उन्होंने अन्ना हजारे के बारे में कहा था कि उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण की कमी है सनी लियोन की तरफदारी करते हुए उन्‍होंने कहा था कि समाज को उन्हें एक पॉर्न स्टार की दृष्टि से नहीं देखना चाहिए।

No comments:

Post a Comment