Friday, April 6, 2012


'पाकिस्तान ने कहा सईद पर नही होगी कार्रवाई'
इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने कहा है कि लश्कर-ए-तैयबा के संस्थापक और जमात-उद-दावा (जेयूडी) के प्रमुख हाफिज सईद के खिलाफ अमेरिका के पास भी कोई ठोस सबूत नहीं है। ऐसे में उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जा सकती।
 पाकिस्तान के प्रधानमंत्री युसूफ रजा गिलानी ने गुरुवार को कहा कि हाफिज सईद का मामला आंतरिक मामला है और उसके खिलाफ कोई भी सबूत पाकिस्तान को दिया जाना चाहिए ताकि अदालत कार्रवाई कर सके। संसद के संयुक्त सत्र में उन्होंने कहा कि सईद के खिलाफ पूर्व में सबूत के अभाव में मामले को खारिज कर दिया गया था।
 पाकिस्‍तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता अब्दुल बासित ने कहा, 'अमेरिका ने सईद के खिलाफ जानकारी और सबूत देने वाले को एक करोड़ डॉलर (करीब 50 करोड़ रुपए) देने की घोषणा की है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय द्वारा बुधवार को दी गई सफाई से यह साफ हो गया है कि उनके पास भी सईद के खिलाफ कोई सबूत नहीं है। कानूनी कार्यवाही शुरू करने से पहले हमारे पास ठोस सबूत होने जरूरी हैं।'
 अमेरिका ने सईद पर 2008 में मुंबई पर हुए आतंकी हमले में शामिल होने के कारण यह इनाम रखा था। जिसके बाद पाकिस्तान ने बुधवार को ठोस सबूत मांगे थे।



No comments:

Post a Comment