Tuesday, April 3, 2012


'बीबी जागीर कौर के जेल में भी शाही ठाट'
कपूरथला/चंडीगढ़. अकाली दल की वरिष्ठ नेता बीबी जागीर कौर को जेल में एलसीडी टीवी, डिश एंटिना जैसी सहूलियत मिलने के आरोप लगने के बाद पंजाब सरकार ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं। कौर अपनी बेटी के जबरन गर्भपात और अगवा करने के मामले में दोषी करार दिए जाने के बाद कपूरथला जिले की थेह कांजला जेल में बंद हैं।   पंजाब के डीजीपी (जेल) शशि कांत ने कहा कि इस मामले में कानून का पालन किया जाएगा। शशि कांत ने कहा, 'मैंने आईजी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में जांच का आदेश दे दिया है। वे जेल में जाएंगे और पूरे मामले की जांच करेंगे। कानून का हर हाल में पालन होना चाहिए।' जब शशि कांत से पूछा गया कि क्या सोमवार को बीबी जागीर कौर के घर में 32 इंच का एलसीडी टीवी और डीटीएच डिश एंटिना लगाया गया था? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, 'मैंने कपूरथला जेल अधीक्षक से इस बारे में पूछा तो उन्होंने बताया कि ऐसी कोई भी चीज जेल परिसर में नहीं आई। जेल अधीक्षक का कहना है कि हो सकता है कि जेल परिसर में रह रहे किसी परिवार ने टीवी खरीदी हो। जेल का बाहरी दरवाजा साझा है।' कौर से रोज मिलने वालों की बड़ी तादाद पर शशिकांत ने कहा, 'जेल के नियमों में कहीं भी मिलने वालों की तादाद का जिक्र नहीं है। ऐसे में बीबी जागीर कौर से मिलने वालों को कैसे रोका जा सकता है।' सीबीआई अदालत को पिछले हफ्ते कौर को 5 साल की सज़ा सुनाई थी। 12 साल पहले जागीर कौर की नाबालिग बेटी का रहस्यमय परिस्थितियों में अपहरण के बाद जबरन गर्भपात और हत्या कर दी गई थी। 

No comments:

Post a Comment