Wednesday, April 4, 2012


सेना की टुकडियो के दिल्ली आने की खबरे झठी : पीएम
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का कहना है कि भारतीय सेना की अपनी एक गरिमा है और इसे ठेस नहीं लगना चाहिए। दिल्ली में सैन्य टुकड़ियों आने की रिपोर्ट पर रक्षा मंत्रालय पहले ही सब कुछ साफ कर चुका है। वास्तव में ऐसी रिपोर्ट केवल भय पैदा करती है। इधर रक्षा मंत्री एके एंटनी ने भी कहा कि भारतीय फौज पूरी तरह देशभक्त हैं और वे कभी भी कोई ऐसा काम नहीं करेंगी जिससे लोकतंत्र पर आंच आती हो। एंटनी ने कहा कि तीनों सेना प्रमुखों पर उनका पूरा भरोसा है और उनके तथा प्रमुखों के बीच कहीं कोई गलतफहमी नहीं है। मैं आपको गारंटी के साथ कह सकता हूं कि हमारी फौजें पूरी तरह देशभक्त हैं और हमें उन पर नाज है। भारत लोकतंत्र है और लोकतंत्र रहेगा और हमारे सैन्य बल इस लोकतंत्र की रक्षा करेंगे।उल्लेखनीय है कि एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के मुताबिक 16 जनवरी की रात दिल्ली की ओर भारतीय सेना की दो यूनिट बढ़ी थी। सरकारी अधिकारियों को यूनिट की दिल्ली में आने की कोई जानकारी नहीं थी। ये दोनों यूनिट हिसार में तैनात इंफैंट्री यूनिट और आगरा में मौजूद 50 पारा ब्रिगेड की थी। हालांकि बाद में इन दोनों यूनिटों को वापस भेज दिया गया था। सेना की इन टुकड़ियों के दिल्ली की ओर बढ़ने की सूचना से सरकार तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस को हाइवे पर सभी गाड़ियों को चेक करने के आदेश दिए गए ताकि दिल्ली की ओर बढ़ रहे ट्रैफिक को स्लो किया जा सके। डिफेंस सेक्रेटरी शशिकांत शर्मा को मलयेशिया के दौरे से तुरंत भारत बुलाया गया।

No comments:

Post a Comment