Friday, April 20, 2012



'उल्फा ने किया पीएम का विरोध हिन्दी भाषी निशाने पर'
प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के शुक्रवार को एक दिन के असम दौरे के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। प्रधानमंत्री की यात्रा का विरोध करते हुए प्रतिबंधित संगठन उल्फा ने 12 घंटे के असम बंद का ऐलान किया है। उल्फा ने हिन्दीभाषियों पर भी हमले की धमकी दी है। धमकी के बाद सभी महत्वपूर्ण जगहों पर पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों को तैनात कर दिया गया है। खुफिया सूत्रों के अनुसार इस तरह की खबरें आ रही हैं कि उल्फा उग्रवादी पाइपलाइन, रेलवे ट्रैक, सुरक्षा अधिकारियों, पुलिस स्टेशन और तेल प्रतिष्ठानों जैसे अहम स्थानों को निशाना बना सकते हैं। राज्यसभा में असम का प्रतिनिधित्व करने वाले मनमोहन सिंह शुक्रवार सुबह असम के गोपीनाथ बारडोलोई एयरपोर्ट पहुंचेंगे, जहां से वे हेलीकॉप्टर के जरिए नेहरू स्टेडियम तक जाएंगे। प्रधानमंत्री को असम स्टेट असेंबली के प्लेटिनम जुबली समारोह में हिस्सा लेना है। इससे पहले यात्रा से पहले संदिग्ध उल्फा उग्रवादियों ने बृहस्पतिवार को शिवसागर जिले के भोजा और लोंगपोटिया के बीच रेल पटरियों पर विस्फोट किया। यह विस्फोट एक पायलट इंजन के गुजरने के बाद किया गया। यहां से गुजरने वाली राजधानी एक्सप्रेस सहित कम से कम तीन यात्री रेलगाड़ियों को विस्फोट के बाद विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया। इस घटना के बाद शीर्ष रेलवे और सुरक्षा अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।शाम लगभग सात बजे जोरहाट जिले कोलाखोवा में एक आयल पंपिंग स्टेशन पर एक और धमाके की खबर मिली। विस्फोट में एक ट्रांसफार्मर नष्ट हो गया। पुलिस के मुताबिक धमाके के कारणों का अभी पता नहीं लगा है। हालांकि उसने इसमें उग्रवादियों का हाथ होने की संभावना से भी इनकार नहीं किया है।

No comments:

Post a Comment