Tuesday, April 10, 2012


'अगर आपका चेक चार बार बाउंस हुआ तो समझो खाता बंद'
आपके द्वारा दिया गया चेक बार-बार बाउंस होता है, तो बैंक आपका खाता बंद कर सकते हैं। देश के प्रमुख बैंक उन ग्राहकों के खातों पर यह कार्रवाई कर सकते हैं, जिनके चेक एक ही साल में चार या उससे ज्यादा बार गैर जरूरी कारण से बाउंस हो जाते हैं। बैंकर्स के अनुसार ऐसे ग्राहक जिनके खातों में यह प्रवृत्ति ज्यादा दिखती है उनको वे नोटिस देकर सतर्क करते हैं। उसके बाद भी अगर ऐसा होता है, तो वे इन ग्राहकों के खाते को बंद कर सकेंगे। भारतीय स्टेट बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ऐसे ग्राहक जिनके बचत खाते के चेक बार-बार बाउंस होते हैं, बैंक उन पर कड़ी नजर रखता है। गैर जरूरी कारण से बाउंस होने की प्रवृत्ति सामने आने पर बैंक उस खाते के ग्राहक को नोटिस देकर उसे बंद सकता है। बैंक इसके तहत खाते की बची राशि को ग्राहक को ड्रॉफ्ट बनाकर वापस भेजने का भी प्रावधान करता है। बैंक की यह भी कोशिश है कि ज्यादा से ज्यादा ग्राहक इलेक्ट्रॉनिक पेमेंट की सुविधा का उपयोग करें जो ग्राहक और बैंक दोनों के लिए फायदेमंद है। पंजाब नेशनल बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार ऐसे प्रावधान हैं जिसके तहत बैंक ऐसे ग्राहकों के खाते को बंद कर सकता है, जिनके चेक बार-बार बाउंस होते हैं। बैंक ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि बैंक इस तरह के ग्राहकों पर खास तौर से नजर रख रहा है। चेक बाउंस होने की संख्या के लिए दो वर्ग बनाए गए हैं। एक करोड़ रुपये से कम राशि वाले खातों के लिए अलग संख्या और उससे ज्यादा राशि वाले खातों के लिए अलग संख्या तय की गई है। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने भी कुछ इसी तरह की बातें कहीं। उन ग्राहकों के खातों पर यह कार्रवाई संभव है जिनके चेक एक ही साल में चार या उससे ज्यादा बार बाउंस हो जाते हैं  

No comments:

Post a Comment