Friday, April 6, 2012


'रामदेव ने एक बार फिर से साधा गांधी परिवार पर निशाना'
 योग गुरु बाबा रामदेव ने कांग्रेस के अगुवा गांधी परिवार पर एक बार फिर अप्रत्यक्ष रूप से निशाना साधा है। बाबा रामदेव ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उनके बेटे राहुल गांधी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि देश का एक ऐसा परिवार है जो अपने नाम के आगे 'गांधी' शब्द लगाता है, जबकि उस परिवार का महात्मा गांधी से कोई लेना देना नहीं है। योग गुरु इतने पर ही नहीं रुके। उन्होंने दावा कर दिया कि गांधी नाम लिखने का हक तो उनका बनता है। योग गुरु ने कहा कि वे जमीन पर सोते हैं, गांधी जी की तरह धोती पहनते हैं।   इससे पहले मीडिया से बात करते हुए बाबा रामदेव ने भ्रष्टाचार के खिलाफ अपने अभियान का समर्थन करते हुए कहा, 'यह लड़ाई व्यवस्था परिवर्तन की है और तब तक जारी रहेगी, जब तक देश भ्रष्टाचार मुक्त नहीं होगा।' इस दौरान उन्होंने यह दावा भी किया कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने उनसे माफी मांग ली है। लेकिन लालू प्रसाद यादव ने योग गुरु के इस दावे को नकार दिया। लालू ने इस मामले में सफाई देते हुए कहा,  'मैंने बाबा रामदेव को 24 अप्रैल को होने वाली अपनी बेटी की शादी में उन्हें निमंत्रित करने के लिए फोन किया था, लेकिन लगता है कि बाबा तब ध्यानमग्न थे, इसलिए उन्हें लग रहा है कि मैंने उनसे माफी मांगी है।'   गौरतलब है कि लालू प्रसाद यादव योग गुरु की आलोचना करते हुए यह कह चुके हैं, उन्हें सिर्फ योग सीखने-सिखाने तक खुद को सीमित रखना चाहिए। बाबा रामदेव ने गुरुवार को पटना में अपने उत्पादों को बाजार में उतारा और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी को स्वदेशी उत्पादों का ब्रांड एम्बेसडर घोषित किया। उनके अनुसार 3 जून से शुरू होने वाले भ्रष्टाचार और काले धन विरोधी आंदोलन में शामिल होने के लिए सभी राजनीतिक दलों और देशभक्तों को आमंत्रित किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment