Saturday, April 14, 2012


अन्ना हजारे की धमकी कहा आरटीआई कानून बदला तो होगा हंगामा
रालेगण सिद्धि। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने फिर से केंद्र व महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ आंदोलन करने की हुंकार भरी है। इस बार आरटीआई कानून में केंद्र सरकार के द्वारा किए गए बदलाव के प्रस्ताव में अन्ना ने कहा कि यदि आरटीआई कानून के साथ छेड़छाड़ की गई तो हम आंदोलन करेंगे। अपने गृहनगर रालेगण सिद्धि में शनिवार को अन्ना ने पत्रकारों कहा कि यदि राज्य में मजबूत लोकायुक्त नहीं आया तो आंदोलन होगा। उन्होंने कहा कि राज्य के मुख्यमंत्री ने लोगों के साथ किया वादा नहीं निभाया।अन्ना ने कहा कि प्रधानमंत्री आरटीआई कानून बदलने को तैयार हैं। यदि बदलाव हुआ तो इसका विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि आरटीआई की वजह से ही घूसखोरी में कमी आई हैं। सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि यह भ्रष्टाचार नहीं मिटाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार से घिरे मंत्री अपने पद से इस्तीफा दें।

No comments:

Post a Comment