1999 में पूर्व नौसेना प्रमुख एसएम नंदा के पोते संजीव नंदा ने दिल्ली में अपनी बीएमडब्लू कार से सात लोगों को कुचल दिया था, जिसमें तीन पुलिसकर्मी भी शामिल थे। इस मामले में नंदा को दिल्ली की एक अदालत ने पांच साल कैद की सजा सुनाई थी।
इसके बाद नंदा ने दिल्ली हाइकोर्ट में अपनी सजा कम करने की अपील की और हाइकोर्ट ने नंदा की अपील को मंजूर करते हुए उसकी सजा पांच साल से घटाकर दो साल कर दी। नंदा की सजा घटाए जाने के खिलाफ दिल्ली पुलिस की ओर से सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी।. दिल्ली पुलिस ने अपनी इस याचिका में कोर्ट से नंदा को कम से कम 10 साल की सजा देने की अपील की थी।
No comments:
Post a Comment