सोनिया ने कांग्रेस संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संसद के लिए भाजपा में कोई सम्मान नहीं है. कोयले की लड़ाई अब संसद नहीं, सड़क पर लड़ी जाएगी। कोल ब्लॉक आवंटन पर संसद में गतिरोध खत्म न होता देख कांग्रेस ने जनता के बीच जाकर सच्चाई बताने का ऐलान किया। वहीं बीजेपी ने भी ताल ठोकते हुए कहा कि वह रैलियां कर कोयला घोटाले पर कांग्रेस को बेनकाब करेगी।सोनिया ने कहा कि ब्लैकमेल ही विपक्ष की 'रोज़ी-रोटी' बन गई है.पार्टी अध्यक्ष ने बार-बार कहा कि पार्टी के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है और पार्टी सांसदों को भाजपा के आक्रमण का मुँहतोड़ जवाब देने के लिए भी कहा.इससे पहले लोकसभा में विपक्ष की नेता सुषमा स्वराज ने एक संवाददाता सम्मेलन करके कांग्रेस पर आरोप लगाया था कि कोयला आवंटन के ज़रिए कांग्रेस को भी 'मोटा माल' मिला है.सोनिया गांधी ने अपनी पार्टी के सांसदों को आक्रामक तेवर अपनाने की नसीहत देते हुए कहा कि बीजेपी को उसी की भाषा में जवाब दें। कांग्रेस अध्यक्ष ने इस लड़ाई को अब संसद से सड़क तक ले जाने का ऐलान करते हुए कहा कि पार्टी नेताओं को अगले चुनाव को ध्यान में रखकर जनता के पास जाना चाहिए। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने भी कहा कि कांग्रेस अब सड़क पर जाकर लोगों को इस बारे में बतागी।
No comments:
Post a Comment