वॉशिंगटन स्थित काउंसिल ऑन अमेरिकन इस्लामिक रिलेशन्स (सीएआईआर) ने इस घटना में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों के प्रति संवेदना जताई है। मिल्वाउकी के ओक क्रीक स्थित गुरुद्वारे में कल सुबह एक अज्ञात व्यक्ति के अंधाधुंध गोलीबारी करने से छह लोग मारे गए और कई घायल हो गए। सीएआईआर ने एक बयान में कहा है अमेरिकी मुस्लिम संकट की इस घड़ी में अपने सिख भाई बहनों के साथ हैं। हम इस विवेकहीन हिंसा की कार्रवाई की निंदा करते हैं और इस घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए तथा घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ के लिए प्रार्थना करते हैं।
हमले में जिन लोगों ने अपनों को खो दिया है, हम उनके परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं।
No comments:
Post a Comment