लंदन. जमैका के विश्व रिकार्ड धारी यूसैन बोल्ट ने लंदन ओलिंपिक में शानदार प्रदर्शन करते हुए 100 मीटर फर्राटा दौड़ का गोल्ड मेडल एक बार फिर अपने नाम कर लिया है। बोल्ट ने रिकॉर्ड 9.63 सेकंड में यह दूरी तय की। बोल्ड लगातार दूसरी बार ओलिंपिक में फर्राटा चैंपियन बने हैं।
बोल्ट ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में 100 मीटर की दौड़ 9.69 सेकंड में पूरी कर गोल्ड मेडल जीता था। हालांकि उनका वर्ल्ड रिकार्ड 9.58 सेकंड का है। बोल्ट के हमवतन योहान ब्लैक रजत पदक हासिल कर पाए। उन्होंने 9.75 सेकंड का समय लिया जबकि अमेरिका के जस्टिन गैटलिन को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। गैटलिन 9.79 सेकंड का समय निकाल पाए। ओलंपिक में आज भारत के कई अहम मुकाबले हैं। शूटिंग में कांस्य पदक विजेता गगन नारंग 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (क्वॉलिफिकेशन राउंड) में एक बार निशाना साधेंगे। वहीं, मुक्केबाजी में विजेंदर पुरुष मिडलवेट (75 किग्रा) के क्वॉर्टर फाइनल में उजबेकिस्तान के अब्बोस अतोव से भिड़ेंगे। महिला फ्लाइवेट (51 किग्रा) क्वॉर्टर फाइनल में भारत की एम सी मेरीकॉम का ट्यूनिशिया की मैरोआ रहाली से मुकाबला होगा।
बोल्ट ने 2008 बीजिंग ओलिंपिक में 100 मीटर की दौड़ 9.69 सेकंड में पूरी कर गोल्ड मेडल जीता था। हालांकि उनका वर्ल्ड रिकार्ड 9.58 सेकंड का है। बोल्ट के हमवतन योहान ब्लैक रजत पदक हासिल कर पाए। उन्होंने 9.75 सेकंड का समय लिया जबकि अमेरिका के जस्टिन गैटलिन को तीसरे स्थान से संतोष करना पड़ा। गैटलिन 9.79 सेकंड का समय निकाल पाए। ओलंपिक में आज भारत के कई अहम मुकाबले हैं। शूटिंग में कांस्य पदक विजेता गगन नारंग 50 मीटर राइफल 3 पोजिशन (क्वॉलिफिकेशन राउंड) में एक बार निशाना साधेंगे। वहीं, मुक्केबाजी में विजेंदर पुरुष मिडलवेट (75 किग्रा) के क्वॉर्टर फाइनल में उजबेकिस्तान के अब्बोस अतोव से भिड़ेंगे। महिला फ्लाइवेट (51 किग्रा) क्वॉर्टर फाइनल में भारत की एम सी मेरीकॉम का ट्यूनिशिया की मैरोआ रहाली से मुकाबला होगा।
No comments:
Post a Comment