नई दिल्ली। एयरहोस्टेस गीतिका शर्मा केश मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कुछ चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक मौत से दो-तीन दिन पहले गीतिका से शारीरिक संबंध बनाए गए थे।
उससे संबंध बनाने वाला शख्स कौन है, इसका पता लगाने के लिए जरूरी डीएनए जांच करवाई जा रही है। गीतिका के परिजनों ने साफ कहा है कि उसका कोई करीबी दोस्त नहीं था। ऐसे में डीएनए रिपोर्ट इस मामले में अहम रहने की उम्मीद है और पुलिस इसे एक ठोस सबूत के तौर पर इस्तेमाल करेगी।
इस बीच, अब पुलिस भी मान रही है कि इस मामले में मुख्य आरोपी, हरियाणा के पूर्व मंत्री गोपाल कांडा विदेश भाग गए हैं। दिल्ली पुलिस को 24 अगस्त तक कांडा को कोर्ट में हाजिर करना है। इसके लिए पुलिस ने इंटरपोल से मदद लेने का फैसला किया है।
No comments:
Post a Comment