Friday, August 17, 2012

ईयर इडिया के घाटे में जाने के पीछे प्रफुल पटेल का हाथ : सीएजी


‘एयर इंडिया को जानबूझकर घाटे में डाला प्रफुल्ल पटेल ने’ नई दिल्ली। सीएजी की रिपोर्ट आने से पहले ही यूपीए सरकार के लिए मुश्किल वक्त शुरू होता दिखाई दे रहा है। एयर इंडिया के पूर्व सीएमडी सुनील अरोड़ा ने पूर्व नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल पर आरोप लगाया है। अरोड़ा ने आरोप लगाया है कि प्रफुल्ल पटेल ने प्रबंधन पर गलत फैसले लेने का दवाब बनाया था। आरोप है कि जरूरत से ज्यादा विमान खरीदने को मजबूर किया गया। पूर्व सीएमडी ने सीवीसी को चिट्ठी लिखकर इस बात की जानकारी दी है। पूर्व सीएमडी ने शिकायत करते हुए मामले की जांच सीवीसी से करने की मांग की है।
अरोड़ा ने 2005 में तत्कालीन कैबिनेट सचिव बी के चतुर्वेदी को यह चिट्ठी लिखी थी। एक तरह से देखें तो अरोड़ा ने उस वक्त व्हिसल ब्लोअर का रूप अख्तियार किया था। अरोड़ा ने उस वक्त के नागरिक उड्डयन मंत्री प्रफुल्ल पटेल और उनके ओएसडी के एन चौबे के ऊपर गंभीर आरोप लगाए हैं। मुख्य आरोप है कि इंडियन एयरलाइंस को फायदा पहुंचाने वाले रूट पर जाने से रोका गया। खासकर कि इस पूरी प्रक्रिया में प्राइवेट एयरलाइंस को फायदा पहुंचाया गया। इसके अलावा अरोड़ा ने यह भी आरोप लगाया है कि प्रफुल्ल के कार्यकाल में जरूरत से ज्यादा ही जेट खरीदे गए। और साथ ही कुछ जेट मेकिंग कंपनीज को फायदा पहुंचाया गया। यह सब बोर्ड मीटिंग के बहाने किया गया। एआई की बोर्ड मीटिंग से पहले ही फैसला कर लिया जाता था और फोन पर मौखिक रूप से प्रबंधन को आदेश दे दिया जाता था। 2005 की इस चिट्ठी को लेकर दो संसद सदस्यों ने सीवीसी से जांच की मांग की है। साफ तौर पर पूर्व सीएमडी ने तत्कालीन नागरिक उड्डयन मंत्री पर बेहद गंभीर आरोप लगाया है। भ्रष्टाचार, महंगाई जैसे मुद्दों पर पहले से निशाने पर रही यूपीए सरकार को यह चोट भी गहरा जख्म देगी इससे इनकार नहीं किया जा सकता। 

No comments:

Post a Comment