Friday, August 3, 2012

पारदर्शिता की जरूरत अमेरिका- पाक रिश्तों में : कियानी


Kayani calls for transparent ties with USइस्लामाबाद। पाकिस्तान के सेना प्रमुख अशफाक परवेज कियानी ने अमेरिका के साथ रिश्ते मजबूत करने के लिए पारदर्शिता पर जोर दिया है। अफगानिस्तान में तैनात शीर्ष अमेरिकी कमाडर जॉन एलन के साथ बृहस्पतिवार को रावलपिंडी में बैठक के दौरान कियानी ने यह बात कही। अमेरिका व पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी हाल में नाटो आपूर्ति मार्ग खोले जाने को लेकर हुए करार के बाद बैठक कर रहे हैं। पिछले साल ओसामा बिन लादेन की मौत व पाकिस्तानी चौकियों पर नाटो सेना के हमले के बाद से ही दोनों देशों के रिश्ते बुरे दौर से गुजर रहे हैं।
नाटो व पाकिस्तानी सेना के बीच पिछले सात महीने से कोई वार्ता नहीं हुई थी। पाकिस्तानी सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आतंकवाद और अफगानिस्तान का भविष्य बैठक का प्रमुख एजेंडा रहा। संयुक्त वक्तव्य में कियानी ने कहा कि दोनों देशों के संबंधों का आधार एक-दूसरे प्रति सम्मान है। बृहस्पतिवार को जो भी बातचीत हुई, उससे आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में और उसके लिए चलाए जाने वाले अभियानों में बड़ी मदद मिलेगी। दूसरी ओर, जॉन एलन ने कहा, मुझे खुशी है कि हम लोग साझेदारी की ओर बढ़ रहे हैं। इससे क्षेत्र में सुरक्षा व समृद्धि स्थापित करने में मदद मिलेगी। इस बैठक को हम सैन्य साझेदारी बढ़ाने की दिशा में एक और अवसर के रूप में देख रहे हैं। बैठक में अफगानिस्तान की सरजमीं से पाकिस्तान पर हो रहे हमलों का भी मुद्दा उठा। पाकिस्तान पिछले कुछ महीनों से अफगान और नाटो सेना पर दबाव बना रहा है कि अफगानिस्तान में तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान के लड़ाकों का खात्मा किया जाए। दूसरी ओर, नाटो सेना पाकिस्तान पर हक्कानी गुट के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कह रही है।

No comments:

Post a Comment