Friday, August 3, 2012

सीरियाई शांति योजना विफल, अन्नान देंगे पद ईस्तीफा


Syria: annan will resign from UNदमिश्क। सीरिया में शांति बहाल करने में असमर्थ सयुंक्त राष्ट्र व अरब लीग के संयुक्त विशेष दूत कोफी अन्नान ने अपना पद छोड़ने के फैसला लिया है, क्योंकि अन्नान की छह-सूत्रीय शाति योजना पर सीरिया ने कभी भी अमल नहीं किया और अनवरत सीरिया में हिंसा जारी है।
संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने बताया कि अन्नान ने अगस्त में समाप्त हो रहे अपने पद की समयसीमा को न बढ़ाने का फैसला लिया है। अन्नान ने कहा कि सीरिया में बढ़ता सैन्यकरण व संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में इस मामले पर सहमति की कमी का उन्हें दी गई जिम्मेदारी पर असर पड़ा है। अन्नान के पद से इस्तीफे की बात ऐसे समय में सामने आई है, जब राजधानी दमिश्क और अल्लपो में सेना और विद्रोहियों के बीच संघर्ष और तेज हो गया है।  अन्नान ने सीरिया के लिए एक छह-सूत्रीय शाति योजना तैयार की थी, जिसका लक्ष्य वहा चल रही लड़ाई को खत्म करने का था, लेकिन इस योजना पर सरकार और विद्रोही दोनों पक्षों ने ही पूरी तरह से अमल नहीं किया और सीरिया में हिंसा लगातार जारी रही।संयुक्त राष्ट्र महासचिव ने कहा कि अन्नान के उत्तराधिकारी चुनने के लिए वो अरब लीग के साथ बात-चीत कर रहे हैं जो इस महत्वपूर्ण शाति योजना को जारी रखेगा।अन्नान की शाति योजना में भारी हथियारों के इस्तेमाल को खत्म करना, बिना रोक-टोक सहायता सामग्री की आवाजाही, मीडिया और प्रदर्शनों की आजादी और सीरियाई नागरिकों की चिंताओं और महत्वकाक्षाओं को संबोधित करने वाली सीरिया की अगुआई वाली राजनीतिक प्रक्रिया शामिल थी। सीरिया पर प्रस्तावों को वीटो करने वाले रूस ने कहा है कि उसे अन्नान के फैसले पर अफसोस है। संयुक्त राष्ट्र में रूस के राजदूत विटाली चुरकिन ने कहा कि रूस ने हमेशा उनका सहयोग दिया है।

No comments:

Post a Comment