Wednesday, August 1, 2012

देश में निर्यात और आयात घटा


 भारत का निर्यात लगातार दूसरे महीने जून में 5.45 प्रतिशत घटकर 25 अरब डॉलर पर आ गया। पश्चिमी बाजारों में बढ़ रही आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते निर्यात में यह गिरावट आई है। इसी तरह, समीक्षाधीन माह में आयात 13.46 फीसदी की तेज गिरावट के साथ 35.37 अरब डॉलर पर आ गया, जबकि जून, 2011 में देश ने 40.8 अरब डॉलर का आयात किया था। इससे व्यापार घाटा कम होकर 10.3 अरब डॉलर पर आ गया।
वाणिज्य मंत्रालय द्वारा आज जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल-जून तिमाही में निर्यात 1.7 प्रतिशत घटकर 75.2 अरब डॉलर रहा जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में 76.5 अरब डॉलर था। वहीं बीती तिमाही के दौरान आयात 6.10 फीसदी घटकर 115.25 अरब डॉलर पर आ गया जो 2011-12 की इसी तिमाही में 122.74 अरब डॉलर था। समीक्षाधीन तिमाही में व्यापार घाटा 40 अरब डॉलर रहा।
वाणिज्य सचिव एस.आर. राव ने कहा कि दुनियाभर में आर्थिक नरमी के मद्देनजर व्यापार में जबरदस्त गिरावट के चलते निर्यात में गिरावट आ रही है। जून, 2012 में तेल आयात 4.43 फीसदी घटकर 12.68 अरब डॉलर, जबकि गैर-तेल आयात 17.80 फीसदी घटकर 22.68 अरब डॉलर पर आ गया। हालांकि, अप्रैल-जून अवधि में तेल आयात 41.58 अरब डॉलर का रहा जो बीते वित्त वर्ष की इसी अवधि में हुए 39.42 अरब डॉलर से 5.48 फीसदी अधिक है। वहीं दूसरी ओर, आलोच्य तिमाही में गैर-तेल आयात 11.57 फीसदी घटकर 73.67 अरब डॉलर पर आ गया। 

No comments:

Post a Comment