NCP ने संगमा को राष्ट्रपति के चुनाव
से दूर रहने की दी हिदायत
राष्ट्रवादी
कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शनिवार को कहा कि राष्ट्रपति पद के लिए वह केंद्रीय
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी का बिनाशर्त समर्थन करती है। राकांपा ने इसके साथ ही
पार्टी के वरिष्ठ नेता पी.ए. संगमा को राष्ट्रपति चुनाव लड़ने के लिए न केवल
चेतावनी दी, बल्कि
कार्रवाई करने का भी संकेत दिया। राकांपा नेता प्रफुल्ल पटेल ने एक समाचार चैनल से कहा, "मैं बिल्कुल साफ कर दूं कि
संगमा को राकांपा का समर्थन नहीं है। हम चाहते हैं कि वह चुनाव न लड़ें। यदि वह
चुनाव लड़ते हैं, तो चूंकि वह एक वरिष्ठ नेता हैं इसलिए
फिलहाल मैं कुछ नहीं कह सकता, लेकिन मैं नहीं समझता कि
उन्हें पार्टी के निर्णय की या पार्टी के रुख की अवहेलना करनी चाहिए।" पटेल ने कहा, "पार्टी का निर्णय और रुख प्रणब मुखर्जी का बिनाशर्त समर्थन करने का
है।"यह पूछे जाने पर कि यदि संगमा ने पार्टी रुख को मानने से इंकार कर दिया
तो क्या उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, पटेल ने कहा कि
उनके पास कार्रवाई का अधिकार नहीं है, लेकिन किसी को भी
पार्टी के रुख या दिशानिर्देश का उल्लंघन नहीं करना चाहिए। संगमा ने शुक्रवार को कहा था कि वह राष्ट्रपति चुनाव लड़ेंगे और
उन्हें कई राजनीतिक दलों का समर्थन है। उन्होंने कहा था कि शरद पवार के कहने पर भी
वह अपनी उम्मीदवारी वापस नहीं लेंगे। संगमा को ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र
कड़गम (एआईएडीएमके) और बीजू जनता दल (बीजद) का समर्थन प्राप्त है।
No comments:
Post a Comment