Thursday, June 28, 2012


प्रणव और  संगमा आज करेंगे नामांकल राष्ट्रपति पद के लिए  
देश के महामहिम बनने की डगर पर अग्रसर प्रणब मुखर्जी की राष्ट्रपति भवन तक पहुंचने की यात्रा की पहली औपचारिक शुरुआत आज से होने जा रही है। भले ही दादा के नामांकन भरने की औपचारिकता गाजे बाजे से न हो, मगर इसे भव्य और ऐतिहासिक बनाने के साथ ही यूपीए सरकार इसके जरिए अपनी शक्ति का प्रदर्शन करने का मौका हाथ से जाने देना नहीं चाहती। वहीं पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पीए संगमा भी आज अपना नामांकन भरेंगे। यूपीए प्रणब के समर्थन में जुटे मुलायम सिंह यादव को नामांकन के जलसे में शामिल करेगा, तो मायावती और शरद यादव को भी प्रस्तावक बनाकर विपक्षी गठबंधन एनडीए को चिढ़ाने की पूरी कोशिश करेगा। यही नहीं, दादा के नामांकन के चार सेट में करीब 500 सांसदों और विधायकों के हस्ताक्षर करवा कर भी यूपीए के रणनीतिकारों ने चुनावी मैदान में अपनी ताकत दिखाई है। 
भाजपा समर्थित उम्मीदवार पीए संगमा के नामांकन पत्र दाखिल करते समय वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा में नेता विपक्ष सुषमा स्वराज और राज्यसभा में विपक्ष के नेता अरुण जेटली से लेकर बीजद नेता और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक भी संसद भवन में मौजूद रहेंगे।  प्रणब के नामांकन के चार सेट में से पहले सेट में सोनिया गांधी प्रस्तावक और प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पहले अनुमोदक होंगे। नामांकन के हर सेट में 60 के लगभग प्रस्तावक और इतने ही अनुमोदक होंगे। इसके बाद प्रणव दा अपना चुनाव अभियान शुरू करेंगे। वह सबसे पहले चेन्नई जाएंगे। उसके बाद हैदराबाद और बंगलूरू पहुंचेंगे। नामांकन के बाद प्रणब के प्रचार के पूरे कार्यक्रम का ऐलान भी किया जाएगा। संगमा के नामांकन के लिए भाजपा की ओर से दो सेट जमा कराए जाएंगे। इनमें आडवाणी, सुषमा और जेटली के अलावा डॉ. मुरली मनोहर जोशी समेत लगभग सभी प्रमुख नेता व पार्टी के बड़ी संख्या में सांसदों व विधायकों ने बतौर प्रस्तावक व अनुमोदक हस्ताक्षर किए हैं।  सबसे पहले संगमा को अपना उम्मीदवार घोषित करने वाले बीजू जनता दल की ओर से भी नामांकन पत्र का एक सेट जमा कराया जाएगा। पटनायक समेत पार्टी के 100 से ज्यादा सांसदों व विधायकों ने इस सेट पर हस्ताक्षर किए हैं। अन्नाद्रमुक की ओर से थंबी दुरई समेत कई सांसद व विधायक संगमा के नामांकन के प्रस्तावक व अनुमोदकों में शामिल हैं।  संगमा का चुनाव प्रबंधन संभालने के लिए जनता पार्टी अध्यक्ष सुब्रह्मण्यम स्वामी और भाजपा नेता सुधीन्द्र कुलकर्णी पहले से सक्रिय हैं। भाजपा नामांकन प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद संगमा के प्रचार के लिए खुलकर सामने आने की तैयारी में है।

No comments:

Post a Comment