Friday, June 29, 2012


'शेयर बाजारों में रौनक सेंसेक्स 17 हजार के पार'
एशियाई बाजारों की अच्छी स्थिति और रुपये में मजबूती से भारतीय बाजार शुक्रवार को उछाल के साथ खुले। निवेशकों के उत्साह के चलते करीब एक घंटे के अंदर बाजार 2 फीसदी से ज्यादा चढ़ गए हैं। सुबह 10:10 बजे, सेंसेक्स 326 अंक चढ़कर 17317 और निफ्टी 92 अंक चढ़कर 5241 के स्तर पर हैं। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी है। इससे पहले सुबह नौ बजे सेंसेक्स 144 अंक चढ़कर 17135 और निफ्टी 42 अंक चढ़कर 5191 पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा चढ़ा है और निफ्टी ने 5200 का स्तर पार कर लिया। रुपये में मजबूती बढ़ने से कैपिटल गुड्स शेयर 2.5 फीसदी से ज्यादा उछले हैं। बैंक, पावर, एफएमसीजी, ऑटो, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी शेयरों में 2.5-2 फीसदी की तेजी है। हेल्थकेयर, मेटल, आईटी, पीएसयू, तकनीकी, ऑयल एंड गैस शेयर 1.75-0.8 फीसदी मजबूत हैं।  इससे पहले एशियाई बाजारों की अच्छी स्थिति और रुपये में मजबूती से भारतीय बाजार शुक्रवार को उछाल के साथ खुले। सेंसेक्स 144 अंक चढ़कर 17135 और निफ्टी 42 अंक चढ़कर 5191 पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 250 अंक से ज्यादा चढ़ा है और निफ्टी ने 5200 का स्तर पार कर लिया है। अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 25 पैसे की मजबूती लेकर 56.55 पर खुला है। गुरुवार के कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 35 पैसों की जोरदार उछाल लेकर 56.80 पर बंद हुआ था। जानकारों ‌कि माने तो अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की खराब चाल और यूरोपियन यूनियन समिट में यूरो संकट पर आमराय नहीं बनने का असर रुपये पर देखने को मिल सकता है। को उम्मीद के मुताबिक आर्थिक आंकड़े रहने के बावजूद अमेरिकी बाजारों पर बिकवाली का दबाव नजर आया। डाओ जोंस -0.2 फीसदी, एसएंडपी 500 0.2 फीसदी और नैस्डैक कंपोजिट -0.9 फीसदी गिरकर बंद हुए। जर्मनी में बेरोजगारी बढ़ने और यूरोजोन में कंज्यूमर कॉन्फिडेंस घटने की वजह से यूरोपीय बाजार फिसले। डीएएक्स 1.3 फीसदी टूटा। वहीं, सीएसी -0.4 फीसदी और एफटीएसई -0.6 फीसदी कमजोर हुए।

No comments:

Post a Comment