पाक भारत पर
महज 8 सेकेंड में कर सकता है परमाणु हमला
लंदन. पाकिस्तान की परमाणु
ताकत इतनी जबर्दस्त है कि वह 8 सेकेंड में भारत पर ऐटमी हमला कर सकता है। यह दावा इस्लामाबाद में
पाकिस्तानी सेना के एक जनरल ने किया था। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी
ब्लेयर के सहयोगी रहे एलिस्टेयर कैंबेल की ताज़ा प्रकाशित डायरी में इस बात का
खुलासा किया गया है। पाकिस्तानी जनरल ने यह धमकी 9/11 के
हमले के बाद एक महीने के भीतर ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर की
पाकिस्तान यात्रा के दौरान दी थी। कैंबेल ने डायरी 9/11 के हमले के दिन से लिखनी शुरू की थी और इसमें अगस्त, 2003 तक के ब्योरे हैं। डायरी के मुताबिक ब्लेयर के पूर्व मीडिया सलाहकार
एलिस्टेयर कैंबेल से जनरल ने कहा था कि वे भारत को पाकिस्तान की बढ़ती परमाणु ताकत
के बारे में बताएं। उस समय पाकिस्तान में लोगों को डर था कि कहीं भारत उनकी परमाणु
क्षमता को तबाह न कर दे। कैंबेल को यह बात 5 अक्टूबर,
2001 को उस समय बताई गई थी, जब वे इस्लामाबाद
में पाकिस्तान के तत्कालीन राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ की ओर से आयोजित डिनर में
हिस्सा ले रहे थे। डायरी में कैंबेल ने लिखा है, 'डिनर के दौरान मैं
पाकिस्तान के दो पांच सितारों वाले जनरलों के बीच था, जो यह
बताने में जुटे हुए थे कि किस तरह से अत्याचारों के लिए भारतीय जिम्मेदार हैं और
अपने ही लोगों को भारत मारकर उसका आरोप आज़ादी के लिए लड़ रहे लोगों पर डाल रहा
है।' कैंबेल के मुताबिक, जनरल इस बात
को लेकर निश्चिंत थे कि एक दिन भारत और पाकिस्तान के बीच परमाणु युद्ध होगा
क्योंकि बड़ा देश होने के बावजूद भारत अस्थिर है। कैंबेल ने आगे लिखा, 'जब हमारे विदा होने का समय आया तो दोनों में से एक जनरल ने कहा मुझसे
भारतीयों को याद दिलाने के लिए कहा कि मिसाइल दागने में हमें महज 8 सेकेंड का वक्त लगता है।'
No comments:
Post a Comment