Wednesday, June 27, 2012


 'चिदमबरम का दावा अंडरवर्ल्ड डांन दाऊद है पाक में'  
अंडरवर्ल्ड डॉन और 1993 के मुंबई धमाकों के आरोपी दाऊद इब्राहिम पाकिस्तान में ही है। गृह मंत्री पी चिदंबरम के मुताबिक दाऊद इब्राहिम के पाकिस्तान में होने की पक्की खबर है। साथ ही 26/11 के गुनहगारों को पाकिस्तान की ओर से मदद भी मिल रही है। केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि वर्ष 2008 के मुंबई हमलों के सिलसिले में गिरफ्तार अबु जिंदाल हमजा की स्वीकारोक्ति से इस आतंकवादी हमले में विदेशी तंत्र की भूमिका साबित हो गई है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार पिछले एक साल से हमजा को तलाश रही थी।  चिदम्बरम ने कहा, 'हम जिंदाल को पिछले एक वर्ष से ढूंढ रहे थे। उसकी स्वीकारोक्ति से 26/11 के हमले में विदेशी तंत्र की भूमिका साबित हो गई है।' हमजा (30) को 21 जून को इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया था।  इससे पहले गृह सचिव जीके पिल्लई ने भी कहा था कि दाऊद पाकिस्तान में ही है। गृह सचिव के मुताबिक उनकी जानकारी में दाऊद पाकिस्तान छोड़कर कहीं नहीं गया है। वहीं अमेरिका ने दाऊद को आतंकी घोषित कर रखा है। केंद्र सरकार ने भी भारत विरोधी गतिविधियों में शामिल लोगों की सूची में दाऊद का नाम शामिल किया हुआ है। मुंबई छोड़कर पाकिस्तान में रह रहे दाऊद का नाम वर्ष 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट सहित कई मामलों में शामिल है। भारत, पाकिस्तान सरकार को कई बार दाऊद के उसके यहां होने का सबूत दे चुका है, लेकिन इसलामाबाद उसकी अपने यहां मौजूदगी से इनकार करता रहा है।

No comments:

Post a Comment