Saturday, June 16, 2012


'भाजपा राष्ट्पति के नाम पर आज खोलेगी अपने पत्ते'
यूपीए के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के तौर पर वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी के नाम की घोषणा करने के बाद मुख्य विपक्षी दल भाजपा संभवतः शनिवार शाम तक अपने पत्ते खोल सकती है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और स्वयं प्रणब मुखर्जी के सभी दलों से समर्थन करने की अपील के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि भाजपा एनडीए के सहयोगी दलों के साथ बैठक कर प्रणब की उम्मीदवारी पर अपना मुहर लगा सकती है।  सूत्रों के अनुसार शनिवार शाम 6 बजे भाजपा के कोर ‌ग्रुप की बैठक पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी के आवास पर होनी है, जिसमें राष्ट्रपति चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा की जाएगी। सूत्रों का यही भी कहना है कि बैठक में उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के नाम पर भी चर्चा हो सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि भाजपा कोर ‌ग्रुप की बैठक के बाद एनडीए की बैठक बुलाकर प्रणब मुखर्जी के नाम पर सहमति की बात हो। जिसके बाद इसका औपचारिक ऐलान भी किया जा सकता है। 
सूत्रों का कहना है कि एनडीए प्रणब दा के नाम पर मुहर लगाकर अपने उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार का नाम आगे कर सकती है। 

No comments:

Post a Comment