Friday, June 22, 2012


मंत्रालय में लगी आग से आदर्श जांच पर आंच
महाराष्ट्र के राज्य सचिवालय मंत्रालयमें बृहस्पतिवार को लगी आग में शहरी विकास मंत्रालय का दफ्तर भी जल गया है। यह वही मंत्रालय है जो आदर्श सोसाइटी में संदेह के घेरे में हैं। आग में विभिन्न मंत्रालयों के सैकड़ों फाइलें जल गई हैं, जिसकी वजह से साजिशन आग लगाने के आरोप लगने लगे हैं। गौरतलब है कि आदर्श सोसाइटी घोटाले में कई वरिष्ठ राजनेता, नौकरशाह और पूर्व सैन्य अधिकारी आरोपों में घिरे हुए हैं। वैसे सीबीआई ने कहा है कि इस घोटाले से जुड़े दस्तावेज उसके पास सुरक्षित हैं। मंत्रालयमें दोपहर बाद 2.45 बजे लगी आग में उप मुख्यमंत्री अजीत पवार, गृह मंत्री आरआर पाटिल, आदिवासी मामलों के मंत्री बाबूराव पचपुते, पशुपालन मंत्री मधुकर चव्हाण और ग्रामीण विकास मंत्री जयंत पाटिल लिफ्ट में जगह पाने की मची होड़ के बीच किसी तरह सीढ़ियों से भाग कर नीचे पहुंचे। आग आदिवासी मामलों के मंत्री बाबूराव पचपुते के दफ्तर के पास भड़की। शहरी विकास मंत्रालय के साथ ही राजस्व और गृह मंत्रालय के दफ्तर को भारी नुकसान पहुंचा है। उप मुख्यमंत्री अजीत पवार के दफ्तर को भी आग ने बुरी तरह तबाह कर दिया है। आग मंत्रालयके चौथी, पांचवीं और छठी मंजिल पर लगी थी। उस समय सात मंजिला इस इमारत में 3500 कर्मचारी और विजिटर मौजूद थे। आग बुझाने में जुटे दमकल विभाग के कर्मियों ने जान पर खेल कर सैकड़ों लोगों की जान बचाई। फंसे लोगों को निकालने के लिए वायुसेना के हेलीकॉप्टर की भी मदद ली गई। राहत व बचाव कार्य में फोर्स वन के कमांडो, आतंकरोधी बल के जवान और मैरीन्स के मार्कोस कमांडो भी लगाए गए।

No comments:

Post a Comment