Friday, December 23, 2011


यूपी में सर्दी के क़हर से गई 77 की जान
पूरे उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप जारी


लोग अक्सर कहते हैं कि दिल्ली की सर्दी ठिठुरा देने वाली होती है लेकिन इस बार यूपी में ठण्ड का क़हर देखने को मिल रहा है जहां कल कड़ाके की सर्दी के क़हर का शिकार हुए लोगों का आंकड़ा अब 77 तक पहुंच गया है। गौरतलब है कि ये आंकड़ा कल रात मरे 16 लोगों से पहले 61 था। यहीं नहीं सर्दी के प्रकोप से पूरे देश में अब तक 100 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। अगर तापमान की बात करें तो जहां यूपी के कानपुर का तापमान 2.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है तो वहीं वाराणसी में ये 4 डिग्री तक जा पहुंचा। इसके अलावा पंजाब व हरियाणा के कुछ इलाकों में तो तापमान 1 डिग्री से 4 डिग्री के बीच रिकॉर्ड किया गया।

No comments:

Post a Comment