27 दिसंबर से शुरू हो रहे अनशन के लिए अन्ना आज 3 बजे अपने गांव से मुंबई के लिए रवाना होना है लेकिन पूरी तरह फिट नजर नहीं आ रहे अन्ना के मुंबई जाने पर सस्पेंस बना हुआ है। अन्ना के डॉक्टर दौलत पोटे ने बताया कि अन्ना को वायरल बुखार के लक्षण हैं। उन्हें 101 डिग्री बुखार है। ब्लड प्रेशर भी 150/90 पहुंच गया है। पल्स रेट 104 है। हालांकि डॉक्टर ने उम्मीद जताई कि वह अनशन तक पूरी तरह फिट हो जाएंगे।
डॉक्टर ने कहा, 'अगर उनकी तबीयत में सुधार है तो वह सड़क मार्ग से जा सकते हैं। लेकिन मेरी सलाह है कि वह कल सुबह फ्लाइट से जाएं तो उन्हें कम थकान हो सकती है।' अन्ना के सहयोगी सुरेश पठारे ने कहा है कि अन्ना की तबीयत ठीक है और अभी उन्हें बुखार नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा, ‘मैं या गांववाले नहीं चाहते कि अन्ना अनशन करें।’ हालांकि अन्ना के ही एक अन्य सहयोगी दादा पठारे ने कहा है कि अन्ना की तबीयत अब बिल्कुल ठीक है और वह तय कार्यक्रम के मुताबिक मुंबई के लिए रवाना होंगे। नए कार्यक्रम के मुताबिक अन्ना अब मंगलवार सुबह रालेगण सिद्धि से मुंबई के लिए रवाना होंगे। अन्ना पुणे-नासिक रोड पर मौजूद अलंदी में संत ज्ञानेश्वर के मंदिर में कुछ देर के लिए रुकेंगे। मुंबई पहुंचने के बाद अन्ना हजारे जुहू चौपाटी के पास मौजूद गांधी जी की प्रतिमा को प्रणाम करने जाएंगे। वहां से एक बाइक रैली के साथ अन्ना एमएमआरडीए मैदान के लिए रवाना होंगे।
डॉक्टर ने कहा, 'अगर उनकी तबीयत में सुधार है तो वह सड़क मार्ग से जा सकते हैं। लेकिन मेरी सलाह है कि वह कल सुबह फ्लाइट से जाएं तो उन्हें कम थकान हो सकती है।' अन्ना के सहयोगी सुरेश पठारे ने कहा है कि अन्ना की तबीयत ठीक है और अभी उन्हें बुखार नहीं है। हालांकि उन्होंने कहा, ‘मैं या गांववाले नहीं चाहते कि अन्ना अनशन करें।’ हालांकि अन्ना के ही एक अन्य सहयोगी दादा पठारे ने कहा है कि अन्ना की तबीयत अब बिल्कुल ठीक है और वह तय कार्यक्रम के मुताबिक मुंबई के लिए रवाना होंगे। नए कार्यक्रम के मुताबिक अन्ना अब मंगलवार सुबह रालेगण सिद्धि से मुंबई के लिए रवाना होंगे। अन्ना पुणे-नासिक रोड पर मौजूद अलंदी में संत ज्ञानेश्वर के मंदिर में कुछ देर के लिए रुकेंगे। मुंबई पहुंचने के बाद अन्ना हजारे जुहू चौपाटी के पास मौजूद गांधी जी की प्रतिमा को प्रणाम करने जाएंगे। वहां से एक बाइक रैली के साथ अन्ना एमएमआरडीए मैदान के लिए रवाना होंगे।
No comments:
Post a Comment