लोकपाल पर कोई दूसरा उपाय नही
था :चिदंबरम
गृहमंत्री पी. चिंदबरम ने सरकार का बचाव करते हुए
कहा कि हमारे पास आधी रात को लोकपाल बिल के मामले को सुलझाने का और कोई रास्ता
नहीं था। उन्होंने कहा कि एकमात्र दूरदर्शी तरीका यही था कि लोकपाल पर बहस को
अधूरा रखा जाए ताकि बजट सत्र में इस पर चर्चा की जा सके। गृहमंत्री ने विश्वास
जताया है कि सरकार बजट सेशन के पहले तृणमूल कांग्रेस को लोकपाल पर अपने साथ कर
लेगी।
उधर, लोकपाल विधेयक पर विपक्ष के हमले के बीच कांग्रेस ने कहा कि यह जल्द ही वापस आएगा। पार्टी का कहना है कि यह बिल न तो मरा है न ही यह आईसीयू में है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह बयान राहुल गांधी की उस टिप्पणी के बाद दिया जिसमें उन्होंने संवैधानिक दर्जे के साथ सशक्त लोकपाल विधेयक लाने तक आराम न करने का वादा किया था।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक रैली में राहुल ने लोकपाल को संवैधानिक दर्जा नहीं मिल पाने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा कि यह महज उनका नहीं बल्कि पूरी देश के युवाओं का सपना था और कांग्रेस तब तक आराम नहीं करेगी जब तक यह पूरा नहीं हो जाता।
उधर, लोकपाल विधेयक पर विपक्ष के हमले के बीच कांग्रेस ने कहा कि यह जल्द ही वापस आएगा। पार्टी का कहना है कि यह बिल न तो मरा है न ही यह आईसीयू में है। पार्टी प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यह बयान राहुल गांधी की उस टिप्पणी के बाद दिया जिसमें उन्होंने संवैधानिक दर्जे के साथ सशक्त लोकपाल विधेयक लाने तक आराम न करने का वादा किया था।
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में एक रैली में राहुल ने लोकपाल को संवैधानिक दर्जा नहीं मिल पाने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया था। उन्होंने कहा कि यह महज उनका नहीं बल्कि पूरी देश के युवाओं का सपना था और कांग्रेस तब तक आराम नहीं करेगी जब तक यह पूरा नहीं हो जाता।
No comments:
Post a Comment