एचएसबीसी जिनीवा के बैंक खातों में काला धन रखने वाले 700 लोगों की सूची में से 200 मुंबई के हैं। आयकर विभाग ने सर्वे के बाद कॉर्पोरेट जगत के कुछ दिग्गजों के सहित मुंबई के करीब 100 से भी ज्यादा लोगों को आयकर विभाग ने नोटिस भेजा है। इन लोगों के एचएसबीसी जिनीवा में गुप्त बैंक खाते हैं। इसी वजह से इन्हें नोटिस भेजा गया है। कुछ महीने पहले फ्रांसीसी अधिकारियों ने भारत सरकार को स्विस बैंक के 700 भारतीय खाताधारकों की लिस्ट सौंपी थी, उसमें इन लोगों के नाम भी हैं। इस सूची में मुंबई कॉर्पोरेट जगत के कुछ बड़े नाम भी शामिल हैं। फ्रांसीसी सरकार के जानकारी देने के बाद जर्मन अधिकारियों ने सरकार एलजीटी बैंक के भारतीय खाताधारकों की एक सूची सौंपी है आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने विदेशी कर विभाग को इन लोगों की जानकारियां मुहैया कराई हैं। विदेशी कर विभाग ये जानकारियां दूसरी जांच एजेंसियों को भी दे सकता है। लेकिन सरकार को अभी पूरी सूचि का इंतजार है जिसमे 7000 भारतियो का कालाधन जमा है .
No comments:
Post a Comment