भाजपा का असली
चेहरा सामने आया: सोनिया
|
|
सरकार को मंगलवार उस समय झटका लगा जब लोकपाल और
लोकायुक्त को संवैधानिक दर्जा दिए जाने वाला संविधान संशोधन विधेयक जरूरी दो तिहाई
बहुमत के अभाव में गिर गया। उसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकपाल को
संवैधानिक दर्जा दिए जाने को लेकर संविधान संशोधन विधेयक लोकसभा में गिरने के लिए
बीजेपी को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि बीजेपी का असली चेहरा सामने आ गया है।
बीजेपी प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद ने सोनिया गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि सरकार
अपने ही लोगों को मैनेज नहीं कर पाई। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सांसद वोटिंग के
दौरान गायब थे।सोनिया ने कहा कि बीजेपी ने संसद की स्टैंडिंग कमिटी में विचार
विमर्श के दौरान लोकपाल को संवैधानिक दर्जा दिए जाने को लेकर सहमति जताई थी।
उन्होंने कहा, ' लेकिन कल हमने उनका असली चेहरा देखा। लोकपाल को हम जो शक्ति
देना चाहते थे, उन्होंने वैसा नहीं किया और उसके खिलाफ वोट
दिया। ' जब उनसे यह पूछा गया कि राज्यसभा में पर्याप्त
संख्या नहीं होने के कारण सरकार विधेयक को उच्च सदन में कैसे पारित करवाएगी, उन्होंने
इसका कोई जवाब नहीं दिया।
No comments:
Post a Comment