Thursday, December 22, 2011

अब शुरु हुआ लोकपाल में ‘’कोटा’’पाल का खेल
लोकपाल में कोटे को लेकर छिड़ी बहस


सशक्त लोकपाल की मांग करने वाले लोकसभा के सांसदों ने अब इस बिल की राह में एक और रोढ़ा डाल दिया है।जी हां, अब ये लोकपाल बिल मुस्लिम वोटों की चाह में लटकता दिखाई दे रहा है। यूपी और चार अन्य राज्यों के विधानसभा चुनावों पर नजरें गड़ाईं पार्टियों ने लोकपाल बेंच और लोकपाल सर्च कमिटी में अल्पसंख्यक रिजर्वेशन का प्रावधान न होने पर लोकसभा में जमकर हंगामा किया, जिस वजह से दो बार सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। लोकसभा में आज और  लोकपाल बिल पेश हो चुका है जिस पर लोकसभा में इस समय बहस लगातार चल रही है। इससे पहले लोकपाल को लेकर कांग्रेस कोर ग्रुप की बैठक हुई। बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी, सलमान खुर्शीद,दिग्विजय सिंह, कार्मिक राज्यमंत्री नारायण सामी मौजूद हैं। बीजेपी नेताओं- लालकृष्ण आडवाणी, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली और यशवंत सिन्हा ने भी बैठक करके विचार-विमर्श किया।

No comments:

Post a Comment