Monday, December 26, 2011

उत्तर प्रदेश में राहुल का दौरा शुरू , अखिलेश यादव ने भी कमर कसी



 यूपी विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान होते ही सियासी गतिविधियां तेज हो गई हैं। कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी का सोमवार से यूपी का पांच दिवसीय दौरा शुरू हो रहा है। कांग्रेस महासचिव सीतापुर जिले में कई रैलियों को संबोधित करेंगे। राहुल जिले के सिधौली, बिसवां, महोली, मिश्रिख और लहरपुर में जनसभाओं को संबोधित करेंगे।  राहुल का एक महीने के भीतर यह तीसरी बार यूपी दौरा है। कांग्रेस ने भी चुनाव को देखते हुए ताल ठोंकनी शुरू कर दी है। पार्टी महासचिव और उत्‍तर प्रदेश प्रभारी दिग्विजय सिंह ने कहा है कि उनकी पार्टी विधानसभा चुनावों के लिए पूरी तरह तैयार है। यूपी में चुनावी बिगुल बज चुका है। सियासी नजरिये से यह देश में सबसे ज्यादा अहमियत रखने वाला राज्य है। यहां 4 सियासी खिलाडि़यों - बीएसपी, एसपी, कांग्रेस और बीजेपी के बीच मुकाबला है। दिलचस्प बात यह है कि यूपी के विधानसभा चुनाव दो राजनीतिक वारिसों के लिए लिटमस टेस्ट साबित होने जा रहे हैं। इनके नाम हैं - राहुल गांधी और अखिलेश यादव। दोनों ने 12.5 करोड़ की आबादी वाले यूपी में सियासी जमीन दोबारा हासिल करने के लिए धुआंधार प्रचार किया है और अब वक्त आ गया है उनके राजनीतिक कौशल का असली परीक्षा का। कांग्रेस के युवराज हैं और यूपी की अमेठी विधानसभा सीट से सांसद। राहुल लंबे अरसे से यूपी में वापसी के मकसद से पसीना बहा रहे हैं। जनता के बीच जाकर उससे रिश्ता कायम करना उनकी सियासी शैली है। वो रोड शो और रैलियों को ज्यादा तवज्जो नहीं देते। मसला चाहे जमीन अधिग्रहण का हो या सूखे की मार झेल रहे बुंदेलखंड का मुद्दा उठाने का, राहुल गांधी जनता से सीधे बात करने को अहमियत देने में यकीन रखते हैं। 
कांग्रेस के रणनीतिकारों को उम्मीद है कि राहुल गांधी के नेतृत्व में पार्टी यूपी में अच्छा प्रदर्शन करेगी और ऐसी पृष्ठभूमि तैयार हो सकेगी, जिससे पार्टी 2014 के लोकसभा चुनावों में प्रदेश की 80 सीटों पर गंभीर दावेदार बन सके। 

No comments:

Post a Comment