अभी उत्तराखंड में कांग्रेस की टिकट का बटवारा नहीं हुआ है लेकिन कांग्रेस कल से चुनाव का बिगुल बजाने जा रही है . कांग्रेस महासचिव राहुल गाँधी कल देहरादून परेड में एक जनसभा को सम्बोदित करेगे . इस रैली की तैयारी कांग्रेस जोर शोर से कई दिनों से कर रही थी इससे पहले नव में सोनिया गाँधी ने उत्तराखंड में रैली करनी थी पर आखिरी वक्त में रैली रद्द करनी पड़ी कहा जा रहा है की इससे कांग्रेस को काफी नुकसान हुआ .बीजेपी ने कांग्रेस पर हमला बोले दिया . अब कांग्रेस फूंक फूंक कर कदम रख रही है . राहुल गाँधी की रैली को लेकर प्रदेश कांग्रेस में काफी उत्साह देखा जा रहा परेड मैदान में तीस हजार लोगो के बैठने की व्यवस्था की गयी है और सभी जिलो में लोग लाने के निर्देश दिए गए हैं . कई साल बाद कांग्रेस के किसी बड़े नेता द्वारा उत्तराखंड में रैली की जा रही है . कहा जा रहा है की कांग्रेस किसी भी हालत मै उत्तराखंड में हाथ में आये मोके को गवाना नहीं चाहती . दूसरी और जानकारी के मुताबिक कांग्रेस अगले हफ्ते टिकटों का फैसला करने जा रही है वैसे जानकर सूत्रों के अनुसार कांग्रेस अपने सभी मोजुदा विधायको को दोबारा टिकेट देने जा रही है . और कुछ का निर्वाचन शेत्र बदला जा रहा है . हालाकि दस जनपथ में हुई कांग्रेस की मीटिंग में उत्तराखंड के बड़े नेताओ में काफी गाली गलोच हुआ था . इस घटना को कांग्रेस ने काफी गंभीरता से लिया इस लिए टिकेट वितरण को हो रही मीटिंग की जानकारी को काफी गोपिनिय रखा जा रहा है .
No comments:
Post a Comment