नौकरी करने वालों के लिए 2012 होगा ‘’गुड ईयर’’
मंदी के बावजूद कंपनियां देंगी 12 फीसदी अधिक सैलरी
अगर आप भी किसी कंपनी में नौकरी करते है तो नए साल का जश्न मनाने का एक और मौका आपको आपकी कंपनी ही देने वाली है। जी हां, ये हम नहीं बल्कि ग्लोबल मैनेजमेंट कंसल्टेंसी ‘’हे ग्रुप’’ द्वारा किए गए एक सर्वे से पता चलता है। हे ग्रुप के अनुसार मंदी के बावजूद साल 2012 में भारतीय कंपनियां अपने कर्मचारियों की सैलरी 12 फीसदी तक बढ़ाएंगी। सर्वे में कहा गया है कि भारतीय कंपनियां विदेशी कंपनियों की तुलना में ज्यादा टिकाऊ हैं और विदेशी कंपनियों के मुकाबले ज्यादा मजबूत हैं।
सर्वे में ये भी कहा गया कि सैलरी में यह बढ़ोतरी जूनियर, मिडिल और सीनियर सभी लेवल पर होगी। भारतीय कंपनियां इंजीनियरिंग सेल्स और मार्केटिंग में जमकर भर्तियां कर रही हैं इस सर्वे में 300 कंपनियों को शामिल किया गया था जिसमें 3 लाख 20 हजार कर्मचारियों के डाटा का विश्लेषण किया गया।
No comments:
Post a Comment