Monday, September 17, 2012

नुपुर तलवार को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दी

नई दिल्ली: देश के सबसे बड़ी मर्डर मिस्ट्री आरूषि-हेमराज हत्याकांड में एक बड़ा फैसला आया है। अब से थोड़ी देर पहले आरूषि की मां औऱ इस केस में मुख्य आरोपी बनें डा. राजेश तलवार की पत्नी नूपुर तलवार को से जमानत मिल गयी है।गौरतलब है कि गाजियाबाद की अदालत में 30 अप्रैल को समर्पण करने के बाद से नूपुर जेल में हैं। आपको बता दें कि 14 वर्षीय आरुषि की लाश 17 मई, 2008 की रात को नोएडा में तलवार के  घर में मिली थी और उसी घर की छत पर से नौकर हेमराज का शव बरामद हुआ था।इस केस में मां-बाप के ही ऊपर बेटी की हत्या का मुकदमा चल रहा है। सीबीआई ने अपनी रिपोर्ट में नुपुर तलवार को  आरोपी माना है और उनके ऊपर सबूतों के साथ छेड़-छाड़ करने का आरोप भी लगाया है।आरुषि-हेमराज हत्याकांड में आरोपी आरुषि की मां नूपुर तलवार को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है, हालांकि उसे एक हफ्ता और जेल में ही रहना होगा। इसी साल 30 अप्रैल से गाज़ियाबाद की डासना जेल में बंद नूपुर पर इस हत्याकांड में सबूत मिटाने का आरोप है। नूपुर के पति और सह-आरोपी राजेश तलवार पहले से जमानत पर बाहर हैं। नूपुर को विशेष सीबीआई अदालत द्वारा सम्मन का पालन न किए जाने पर वारंट जारी होने पर गिरफ्तार कर लिया गया था।

No comments:

Post a Comment