Thursday, September 13, 2012

यूपीए कैबिनेट में सिंतबर में फेरबदल की उम्मीद

 यूपीए सरकार की कैबिनेट में सिंतबर  में फेरबदल किए जाने की उम्मीद है।यूपीए सरकार की कैबिनेट में फिलहाल कम से कम 8 मंत्रियों के पास एक से ज्यादा विभाग हैं और कई मंत्री तो ऐसे हैं जिनके पास पार्टी में भी पद है। खुर्शीद और सिब्बल के अलावा वायलर रवि (लघु उद्योगमंत्रालय, साइंस ऐंड टेक्नॉलजी, अर्थ साइंस और प्रवासी भारतीयों का मंत्रालय), वीरप्पा मोइली (पावर और कॉर्पोरेट अफेयर्स), आनंद शर्मा (कॉमर्स के साथ-साथ इंडस्ट्री ऐंड टेक्सटाइल), पवन कुमार बंसल (पार्लियमेंट्री अफेयर्स और वॉटर रिसोर्सेस) और कुमारी शैलजा (हाउसिंग ऐंड अर्बन पॉवर्टी एलिवेशन और कल्चर) इनमें प्रमुख हैं। पश्चिम बंगाल से भी किसी उम्मीदवार के कैबिनेट में शामिल होने की संभावना है। इसके लिए दो नामों पर चर्चा हो रही है, जिसमें दीपा दास मुंशी और अधीर रंजन चौधरी का नाम शामिल है। वहीं, विलासराव देशमुख के निधन के बाद महाराष्ट्र की ओर से प्रतिनिधि के तौर पर विलास राव मुत्तेमवार इस रिक्त पद को भर सकते हैं। कहा जा रहा है कि मनीष तिवारी, मीनाक्षी नटराजन, ज्योति मिर्धा और मनिका टैगोर को राज्यमंत्री बनाया जा सकता है, जबकि सीनियर नेता जनार्दन द्विवेदी को कैबिनेट मंत्री का पद मिल सकता है। केंद्रीय मंत्रिमंडल में चिरंजीवी का आना भी लगभग तय माना जा रहा है और रेणुका चौधरी को भी मंत्री बनाए जाने की पूरी संभावना है। वहीं, राज्य मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस और के रहमान खान प्रमोट करके कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं। यह भी कहा जा रहा है कि आईपीएल की टीम कोच्चि की फ्रैंचाइची को लेकर उठे विवाद के कारण इस्तीफा देने वाले मंत्री शशि थरूर भी सरकार में वापसी को कोशिश कर रहे हैं  कोयला ब्लॉक आवंटन को लेकर घिरे मंत्री सुबोध कांत सहाय दूसरे मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल  को है, जिनका कैबिनेट से बाहर होना लगभग तय माना जा रहा है ऐसे में यही संभावना है कि डीएमके की ओर से टीआर बालू और टीकेएस इलानगोवल कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं।

No comments:

Post a Comment