Tuesday, September 4, 2012

सीबीआई ने कोल गेट मामले में 5 कंपनियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है।

सीबीआई ने विन्नी आयरन ऐंड स्टील, नवभारत कोल फील्ड्स लिमिटेड, जेएलडी यवतमाल कंपनी, JAS इन्फ्रास्ट्रक्चर और एएमआर आयरन ऐंड स्टील के खिलाफ मामला दर्ज किया है।  इस मामले में सीबीआई ने 5 कंपनियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की है। इन कंपनियों में दो का संबंध कांग्रेस सांसद विजय दर्डा से है।इन कंपनियों पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज हुआ है। इसके अलावा सीबीआई ने पांचों कंपनियों के मालिकों और कोयला मंत्रालय के कुछ अज्ञात अफसरों व छत्तीसगढ़ सरकार के कई अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। इस मामले में सीबीआई ने कोयला विभाग के एक सीनियर ऑफिसर से भी पूछताछ की है, जो 2006 से 2009 तक कोल ब्लॉक का आवंटन देख रहे थे। जेएलडी यवतमाल और JAS इन्फ्रास्ट्रक्चर दोनों कंपनियां कांग्रेस सांसद विजय दर्डा से जुड़ी है। JAS इन्फ्रास्ट्रक्चर में विजय दर्डा का 7 फीसदी शेयर है जबकि जेएएल यवतमाल के डाइरेक्टर दर्डा के बेटे देवेंद्र दर्डा हैं। बताया जाता है कि इन कंपनियों में केंद्रीय कोयला मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल के रिश्तेदार मनोज जायसवाल की भी हिस्सेदारी है।कोल ब्लॉक आवंटन मामले में सीबीआई ने देश के कई जगहों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने दिल्ली, कोलकाता, मुंबई, पटना, धनबाद और नागपुर समेत 10 शहरों में 30 जगहों पर छापेमारी की है। छापेमारी जारी है।

No comments:

Post a Comment