Wednesday, September 5, 2012

भारतीय सीमा में घुसपैठ जवान को अपनी जान गंवानी पड़ी।.


जम्मू एवं कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में मंगलवार रात भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे सशस्त्र आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया और एक जवान को भी अपनी जान गंवानी पड़ी। सेना के एक अधिकारी ने यहां यह जानकारी दी।सेना की श्रीनगर स्थित 15वीं कोर के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल जे. एस. बरार ने बुधवार को बताया, 'तंगधार सेक्टर में नियंत्रण रेखा [एलओसी] पर भारतीय सीमा में प्रवेश की कोशिश कर रहे सशस्त्र आतंकवादियों के एक समूह को सेना ने चुनौती दी थी।'उन्होंने बताया, 'घुसपैठियों ने स्वचालित हथियारों से जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक आतंकी मारा गया और एक जवान की मौत हो गई।' उन्होंने बताया, 'घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर दी गई क्योंकि शेष घुसपैठिए पीछे लौट गए।'जम्मू एवं कश्मीर में सर्दियों में भारी हिमपात के चलते पहाड़ी रास्ते बंद होने से पहले पतझड़ के मौसम में आतंकवादियों की ओर से घुसपैठ की कोशिशें बढ़ जाती है। नब्बे के दशक की शुरुआत में राज्य में अलगाववादी हिंसा होने के बाद से ही ऐसा देखा जा रहा है।

No comments:

Post a Comment