Wednesday, September 12, 2012

अब मुलायम नहीं रहे कांग्रेस के लिए मुलायम

समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव ने केंद्र सरकार को निशाने पर लेते हुए  कहा है कि यूपीए सरकार में जितने घोटाले हुए हैं उनके बारे में उन्होंने कभी सोचा न था। वर्तमान केंद्र सरकार को नीतिहीन और दिशाहीन करार देते हुए मुलायम ने मुस्लिमों की स्थिति पर रिपोर्ट देने के लिए बनी सच्चर कमिटी की सिफारिशों पर सवाल पूछे और कहा कि कांग्रेस को जवाब देना चाहिए कि इस पर अब तक क्या हुआ है। , केंद्र सरकार के खिलाफ घोटालों की लंबी फेहरिश्त और बीजेपी में नेतृत्व को लेकर छिड़ी जंग की वजह से मुलायम सिंह को उम्मीद की किरणें कुछ ज्यादा ही चमकती नजर आ रही हैं। यही वजह है कि समाजवादी पार्टी तीसरे मोर्चे की संभावनाओं को तलाशने में जुट गई है। पार्टी का इरादा इस बार उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और पश्चिम बंगाल में भी अपने उम्मीदवार उतारने की है। कोलकाता में बैठक बुलाने के पीछे पार्टी की कोशिश पश्चिम बंगाल में जगह तलाशने की मानी जा रही है।इन दिनों थर्ड फ्रंट को फिर से जीवित करने की कवायद में लगे मुलायम ने कल केंद्र सरकार को दिशाहीन करार देते हुए ऐलान किया था कि उनकी पार्टी अब विपक्ष में है। इसलिए न केवल वह कांग्रेस से अपने रिश्तों को पुनर्परिभाषित करने का प्रयास करेगी, बल्कि समान विचारधारा वाले दलों से अपने संबंधों को प्रगाढ़ बनाने की भी रूपरेखा तय
करेगी। कोलकाता में समाजवादी पार्टी के अधिविशेन से पहले मुलायम ने केंद्र की यूपीए सरकार पर जोरदार हमला किया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं रह गया है और समाजवादी पार्टी के बिना दिल्ली में अगली सरकार नहीं बन पाएगी।

No comments:

Post a Comment