Monday, December 26, 2011


उत्तर भारत में सर्दी ने ली 130 की जानें 

पूरे उत्तर भारत में सर्दी का कहर जारी है। ठंड की बजह से अब तक दो में 130 से ज्यादा लोगों की मौंत हो चुकी है... जिसमें से अकेले उत्तर प्रदो में करीब 90 लोंगो की मौत हुई है। इस साल दिसम्बर के महीने में ही उत्तर भारत के कई भाहरों में पारा भी शून्य के करीब पहुंच गया। रविवार को हिसार में न्यूनतम तापमान माइनस भी शून्य दशमलव तीन और राजस्थान के श्रीगंगानगर में भी शून्य दशमलव छह तक पहुंच गया। ठंड की वजह से सरसों की फसल को नुकसान हुआ है। अचानक बी ठंड के वजह से दिल्ली वासियों को भी परोान कर दिया है... इस बार की सर्दी ने पिछले दस के रिकार्ड को भी पीछे छोड़ दिया है। यहां का तापमान तीन डिग्री सेल्सियस से नीचे आ गया।

No comments:

Post a Comment