Wednesday, December 28, 2011


Top of Form
राज्यसभा में कल पेश होगा लोकपाल बिल


संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहाकि लोकपाल विधेयक को चर्चा के लिए राज्यसभा में कल पेश किया जाएगा। इससे पहले, संसदीय कार्यमंत्री पवन बंसल ने कहा था कि आज राज्यसभा में लोकपाल बिल पेश किया जा सकता है। लंच के बाद यह बिल राज्यसभा में पेश होने की बात कही जा रही थी। लोकसभा से पास होने के बाद  इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा गया और उन्होंने इसे राज्यसभा में पेश करने की मंजूरी दे दी है। इसके पहले सुबह में पीएमओ में मंत्री वी नारायणसामी ने एनडीटीवी से कहा था कि बिल गुरुवार को राज्यसभा में पेश किया जाएगा।राज्यसभा में अभी कुल 243 सदस्य हैं, जिनमें से कांग्रेस और सहयोगी दलों को मिलाकर यूपीए के पास सिर्फ 99 सांसद हैं। अगर समाजवादी पार्टी के पांच और बीएसपी के 18 सांसद लोकसभा की तरह ही राज्यसभा में मतदान के दौरान गैर-हाजिर रहते हैं, तो सरकार को लोकपाल बिल पास कराने के लिए 110 वोटों की जरूरत होगी। इसके लिए सरकार को 6 निर्दलीय और 8 नॉमिनेटेड सदस्यों के वोटों की जरूरत होगी, जो उसके लिए ज्यादा मुश्किल काम नहीं है। फिर भी अगर सरकार लोकपाल बिल को राज्यसभा में पास कराने में नाकाम रहती है, तो वह संविधान के नियमों के मुताबिक संसद का संयुक्त सत्र बुला सकती है। लेकिन खास बात यह है कि संविधान में संशोधन के लिए संयुक्त सत्र नहीं बुलाया जा सकता।

No comments:

Post a Comment