Tuesday, December 27, 2011


  विरोध में दिखें काले झंडे : अन्ना बढे आगें
                                                                                                                        
समाजसेवी अन्ना हजारे जुहू चौपाटी से अनशन स्‍थल मरदा मैदान की ओर सुबह रवाना हए। हजारे खुले ट्रक में बाइक रैली के साथ थे उनके साथ अरविंद केजरीवाल, किरण बेदी और मनीष सिसोदिया भी थॆ । इससे पहले हजारे जुहू चौपाटी पहुंचे। वहां उन्होंने गांधी जी की प्रतिमा को नमन किया।
जूहू चौपाटी की ओर ‌जाते समय बांद्रा में अन्ना हजारे को विरोध का सामना भी करना पड़ा। यहां उनकों कुछ लोगों ने काले झंडे दिखाए और रास्ता रोकने का प्रयास किया। जुहू चौपाटी पर गांधी जी को श्रद्घांजलि देने के बाद हजारे अनशन स्‍थल की ओर रवाना हो गए।
दिल्ली के रामलीला मैदान में टीम अन्ना के सहयोगी भी अनशन पर बैठेंगे। टीम अन्ना के सदस्य अरविंद केजरीवाल और किरण बेदी भी अन्ना के साथ अनशन पर बैठेंगे। मुंबई में जिस समय अन्ना का अनशन का शुरू होगा ठीक उसी वक्त लोकसभा में लोकपाल बिल पर ऐतिहासिक बहस का आगाज भी होगा।
अन्ना के सहयोगी सुरेश पठारे के मुताबिक अब अन्ना की सेहत ठीक है। उनकी तबीयत में काफी सुधार हुआ है और वह अनशन करने के लिए फिट हैं। टीम अन्‍ना के सदस्य मनीष सिसौदिया ने कहा कि हजारे का अनशन शुरू हो गया है उन्होंने सुबह से कुछ नहीं खाया।
एमएमआरडीए के मैदान में अन्ना हजारे की तीन दिनी अनशन की तैयारियां लगभग पूरी हैं। मैदान में सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं। मुंबई पुलिस के 2000 पुलिसकर्मी वहां तैनात होंगे। आसपास के जिलों से महाराष्ट्र अतिरिक्त सुरक्षा बल की 12 कंपनी बुलाई गई हैं। अनशन स्थल की सुरक्षा के लिए 100 से ज्यादा 

No comments:

Post a Comment