Saturday, December 24, 2011


पॉच राज्यों में हुई चुनावों की घोषणा
चुनाव आयोग ने आज पॉच राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावो की तारीखों की घोषणा कर दी। इन पॉच राज्यों में चुनावों शुरूआत 28 जनवरी से हो जायेगी जो 3 मार्च तक चलेगी। जिसके बाद 4 मार्च को मतों की गिनती होगी और उसी दिन परिणाम आ जाएंगे।
शनिवार शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव आयुक्त एस.वाई. कुरैशी ने उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में चुनाव की तारीखों की घोषणा की। यूपी में 4 फरवरी से लेकर 28 फरवरी तक 7 चरणों में चुनाव होंगे। यूपी में 4 ,8, 11, 15, 19, 23, 28 फरवरी को वोट पड़ेंगे।
पंजाब में इस बार 30 जनवरी को एक ही चरण में चुनाव होंगे। उत्तराखण्ड में भी 30 जनवरी को चुनाव होंगे। इसके अलावा मणिपुर में 28 जनवरी को चुनाव होंगे तो वहीं गोवा में 3 मार्च को  वोट डाले जाएंगे।
चुनाव आयुक्त एस वाई कुरैशी ने बताया कि 4 मार्च को सभी राज्यों को वोटों की काउंटिंग की जायेगी।

No comments:

Post a Comment