Friday, February 24, 2012


'सीबीआई ने किए NRHM में 4 नए केस दर्ज'
लखनऊ: एनआरएचएम घोटाले में सीबीआई ने यूपी में शुक्रवार को 30 जगहों पर छापेमारी की है।  राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन यानी एनआरएचएम घोटाले में सीबीआई ने उत्तर प्रदेश के 22 जिलों में तलाशी अभियान चलाया।  सीबीआई ने एनआरएचएम घोटाले के तहत दवाओं की आपूर्ति से संबंधित चार नए मामले दर्ज किए ।उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (एनआरएचएम) घोटाला दस हजार करोड़ से अधिक का होने का अनुमान है। केंद्रीय जांच ब्यूरो सीबीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, एनआरएचएम से जुड़े सभी घोटाले में प्रदेश के पूर्व मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा का हाथ है।जानकारी के अनुसार, एनआरएचएम के तहत ठेका देने में फर्जी दस्‍तावेज बनाए गए और इसके जरिए जमकर धांधली की गई। तकरीबन सभी ठेकों में घटिया सामान की आपूर्ति की गई और इसका इस्‍तेमाल किया गया। सरजीकोइन नाम की कंपनी को ठेका देने की आड़ में घोटाले को बड़े स्‍तर पर अंजाम दिया गया।


No comments:

Post a Comment