Wednesday, February 8, 2012


   यूपी चूनाव : खराब मौसम के कारण मतदान धीमा
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा के लिए चुनाव के पहले चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच सुबह सात बजे शुरू हो गया। कई इलाकों में बीती रात से हो रही बारिश सुबह तक जारी रही, जिससे मतदान धीमा रहा और पहले दो घंटे में कुल 5.17 प्रतिशत वोट ही पड़ पाए। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि बारिश के कारण कुछ स्थानों पर मामूली असुविधा के बावजूद मतदान अपने नियत समय सात बजे से शुरू हो गया। मतदान कुछ धीमा रहा और पहले दो घंटे में 5.17 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। मंगलवार रात से शुरु हुई बारिश अनेक इलाकों में आज सुबह भी जारी रही, जिससे कुछ अंचलों में मतदान बहुत धीमा रहा और सिद्धार्थनगर जिले के बांसी विधानसभा क्षेत्र में पहले दो घंटे में तो एक भी वोट नहीं पड़ा। पहले चरण में प्रदेश के सीतापुर, बाराबंकी, फैजाबाद, अंबेडकरनगर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, सिद्धार्थनगर तथा बस्ती जिलों की कुल 55 विधानसभा सीटों के लिए कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ, जो शाम पांच बजे तक चलेगा। उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की सूचना नहीं है। सिन्हा ने बताया कि स्वतंत्र, निष्पक्ष और भयमुक्त मतदान सुनिश्चित कराने के लिए केंद्रीय बलों तथा पुलिस के दो लाख से ज्यादा जवानों को तैनात किया गया है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान के लिए 13,186 केंद्र बनाए गए हैं, जिन पर 26,700 इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है। मतदाताओं की सहूलियत को देखते हुए आयोग ने 532 नए मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। सिन्हा ने बताया कि पहले चरण के चुनाव में 92,87,233 पुरुष और 77,56,551 महिलाएं तथा 777 अन्य श्रेणी के मतदाताओं समेत कुल एक करोड़ 70 लाख 44 हजार 561 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।




No comments:

Post a Comment