उम्र विवाद मामलें मे जनरल 'पीछे हटे'
नई दिल्ली. उम्र से जुड़े विवाद पर थल सेना प्रमुख जनरल वीके सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में दायर अपनी अर्जी वापस ले ली है। सेनाध्यक्ष की जन्मतिथि 1950 ही मानी जाएगी। जनरल सिंह के वकील ने कोर्ट के कहने पर अपनी अर्जी वापस लेने का फैसला किया। अदालत ने कहा कि जनरल की ओर से अर्जी वापस लेने के साथ ही अब यह मामला खत्म हो गया है। अटॉर्नी जनरल ने कहा कि आज के फैसले का जनरल सिंह की वरिष्ठता पर कोई असर नहीं पड़ेगा। सेनाध्यक्ष के वकील पुनीत बाली ने इसे दोनों पक्षों की जीत करार दिया है।इससे पहले कोर्ट ने आज इस मामले पर सुनवाई करते हुए जनरल से पूछा था कि अगर यूपीएससी में रिकॉर्ड गलत दर्ज हो गया तो उसे उन्होंने सही क्यों नहीं करवाया। कोर्ट ने यह भी साफ किया था कि अगर वे अपनी अर्जी वापस नहीं लेते हैं तो अदालत फैसला सुनाएगी। सुप्रीम कोर्ट की दो जजों की बेंच ने जनरल वीके सिंह की उम्र से जुड़े विवाद पर कोई फैसला सुनाने से इनकार करते हुए कहा कि इस मामले में कोर्ट की तरफ से दखल देने का कोई तुक नहीं है। कोर्ट ने कहा कि सरकार और सेना प्रमुख आपस में बातचीत करके कोई फैसला लें। ऐसा नहीं हुआ तो अदालत फैसला सुनाएगी। जिसके बाद जनरल सिंह ने अर्जी वापस लें ली।
No comments:
Post a Comment