भाजपा की तरफ से मोदी होगे पीएम के उम्मीदवार :गङकरी
नागपुर. भाजपा अध्यक्ष नितिन गडकरी गुरुवार को खुल कर नरेंद्र मोदी के समर्थन में बोले। उन्होंने कहा कि गुजरात के मुख्यमंत्री 2014 के लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद की उम्मीदवारी के लिए पार्टी की पसंद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि वह मोदी से उत्तर प्रदेश में चुनाव प्रचार का आग्रह कर चुके हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि मोदी अब तक उत्तर प्रदेश में प्रचार क्यों नहीं कर रहे हैं। गुजरात दंगों में मोदी के खिलाफ केस दर्ज होने के बावजूद गडकरी ने मोदी को प्रधानमंत्री पद का पसंदीदा उम्मीदवार बताया। हालांकि गडकरी एक बार फिर निशाने पर हैं, क्योंकि बीजेपी ने महाराष्ट्र में हो रहे नगर निकाय चुनावों के लिए उनके शहर (नागपुर) में ही एक खूंखार अपराधी को टिकट दिया है। हालांकि महाराष्ट्र में सभी पार्टियों ने अपराधियों को टिकट दिया है। मुंबई में ही 250 उम्मीदवार ऐसे हैं जो क्रिमिनल बैकग्राउंड के हैं। इनमें कुछ अंडरवर्ल्ड डॉन के रिश्तेदार भी हैं। कुशवाहा जाति के अनिल घावरे को टिकट दिए जाने से बीजेपी एक बार फिर विरोधियों के निशाने पर आ सकती है। इससे पहले यूपी चुनाव में मायावती सरकार के दागी मंत्रियों बाबू सिंह कुशवाहा और बादशाह सिंह को बीजेपी में शामिल किए जाने से पार्टी की काफी किरकिरी हुई थी।
No comments:
Post a Comment