'उत्तर प्रदेश मॆं पांचवें चरण का मतदान शुरु'
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 16वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में होने वाले चुनाव के पांचवें दौर में 13 जिलों की 49 सीटों के लिए मतदान गुरुवार सुबह सात बजे शुरू हो गया। राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी उमेश सिन्हा ने बताया कि पांचवें चरण के चुनाव में प्रदेश के फिरोजाबाद, कांशीराम नगर, एटा, मैनपुरी, इटावा, औरैया, रमाबाई नगर, कानपुर, जालौन, झांसी, ललितपुर, हमीरपुर तथा महोबा जिलों की कुल 49 विधानसभा सीटों के लिए मतदान सात बजे शुरू हुआ और वोट शाम पांच बजे तक डाले जाएंगे।उन्होंने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है। सिन्हा ने बताया कि इस चरण में कुल 87 महिलाओं तथा एक किन्नर समेत 829 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। इस चरण के मतदान के लिए 11745 मतदान केंद्र तथा 17267 मतदान स्थल बनाए गए हैं, जिन पर 18459 से ज्यादा इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें इस्तेमाल की जा रही हैं।उन्होंने बताया कि इस चरण के चुनाव में एक करोड़ 56 लाख मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। मतदान पर नजर रखने के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में एक-एक पर्यवेक्षक को तैनात किया गया है। सिन्हा ने बताया कि इसके अलावा 14 निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक, सात पुलिस पर्यवेक्षक, 54 सहायक निर्वाचन व्यय पर्यवेक्षक तथा 2653 माइक्रो आब्जर्वर भी इस वक्त मुस्तैद हैं। मतदान केंद्रों पर किसी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए 981 वीडियो कैमरे तथा 2100 डिजिटल कैमरे इस्तेमाल किए जा रहे हैं। इसके अलावा 225 चयनित मतदान केंद्रों को वेबकास्टिंग से जोड़ा गया है।
No comments:
Post a Comment