काले धन पर में : भाजपा ने मांगा सरकार से जबाव
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी ने काला धन और भ्रष्टाचार को महंगाई का मूल कारण बताते हुए कहा है कि मनमोहन सरकार अब तक की सबसे भ्रष्टतम सरकार है। देश जानना चाहता है कि विदेशों में जमा कालेधन की वापसी के लिए सरकार क्या कर रही है। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बृहस्पतिवार शाम पार्टी अध्यक्ष नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ सभा को संबोधित करते हुए आडवाणी ने कहा कि भ्रष्टाचार पर अंकुश लगने और कालाधन विदेश से वापस आने के साथ ही महंगाई अपने आप समाप्त हो जाएगी। मनमोहन ने मनमोहन सरकार को सबसे भ्रष्टतम बताया और कहा कि इसके मंत्री जेल गए और हटाए गए। मंत्रियों के हटने के कारण को उन्होंने शर्मनाक बताया और कहा कि मंत्री प्रधानमंत्री की वजह से नहीं हटे बल्कि उनके हटने का आधार उच्चतम न्यायालय और महालेखा परीक्षक रहे हैं। भाजपा नेता ने कहा कि विदेश में 25 लाख करोड़ रुपए कालाधन जमा है। यह धन भ्रष्टाचार से बनाया गया है। यह धन वापस आ जाए और भ्रष्टाचार खत्म हो जाए तो यह देश फिर से सोने की चिड़िया हो जाएगी। केंद्र सरकार ने कालेधन मुद्दे पर संसद के पिछले सत्र में कहा था कि श्वेतपत्र लाएंगे। अगले सत्र का इंतजार किया जा रहा है। अगले सत्र में यदि श्वेतपत्र नहीं लाया गया तो संसद से सड़क तक संघर्ष किया जाएगा। आडवाणी ने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन पहले से ही विदेश में जमा कालेधन का मामला उठाता रहा है। केन्द्रीय जांच ब्यूरो ने भी अब इसकी पुष्टि कर दी है। देश जानना चाहता है कि विदेशों में जमा कालेधन की वापसी के लिए सरकार क्या कर रही है। अयोध्या में राममन्दिर निर्माण की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा केवल राममन्दिर निर्माण ही नहीं चाहती बल्कि देश में रामराज की स्थापना भी चाहती है।
No comments:
Post a Comment